कोलकाता: मणिपुर के चुराचांदपुर में शनिवार को असम राइफल्स के काफिले पर हमले की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुआ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निंदा की। गौरतलब है कि इस हमले में कमांडिंग ऑफिसर सहित पांच जवान भी शहीद हो गए। हमले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के दो सदस्यों की भी मौत हुई है।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे एक ‘कायरतापूर्ण’ हमला बताते हुए कहा कि मृतकों के परिवारों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश इंसाफ का इंतजार कर रहा है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट में आगे लिखा है कि मणिपुर में 46 असम राइफल्स के काफिले पर उग्रवादियों द्वारा किए गए कायराना व नृशंस हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूं। मुझे यह जानकर दुख हुआ कि देश ने 46वीं असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत पांच बहादुर सैनिकों और उनके परिवार के दो सदस्यों को खो दिया। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। पूरा देश इंसाफ का इंतजार कर रहा है।