Kolkta Election: कड़ी सुरक्षा में आज मतगणना

Kolkata

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम पर किसका कब्जा होगा कुल 16 बोरो के 144 वार्डों के लिए हुए चुनाव में 950 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में कैद है। मतगणना के दिन भी कोलकाता में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। हलांकि, आशंका व्यक्त की जा रही है की मतगणना परिणाम के दौरान और बाद में महानगर कोलकाता सहित राज्य के सभी इलाकों में हिंसा की घटनाएं घट सकती है। स्ट्रांग रूम के पास पुलिस की कड़ी सुरक्षा है। ठाकुरपुकुर विवेकानंद कॉलेज में मतगणना की जोरदार तैयार है। कोलकाता के 14 नंबर बोरो के अधीन 121,127,128,129,130,131 व 132 वार्ड का मतगणना होगा। हर बोरो क्षेत्रों में एक-एक कर मतगणना केंद्र रहेंगे।

नेताजी इंडोर स्टेडियम को 4 हिस्सों में बांटा गया है। चारों हिस्सों में चार बोरो के वार्डों की गिनती होगी। इसके अलावा, रवींद्रभारती विश्वविद्यालय में दो मतगणना केंद्र बनाये गये हैं। वहीं, बेहला के ब्रतचारी स्कूल में भी मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां स्ट्रांग रूम बनाया गया है। 16 नंबर बोरो के अधीन 123,124,125,126,142.143 व 144 नंबर वार्ड के लिए मतगणना होगी।

रवींद्रभारती विश्वविद्यालय मतगणना केंद्र में 1 व 2 बोरो के वार्डों के लिए वोटों की गिनती की जाएगी। एक नंबर बोरो के अधीन 1 से 9 नंबर वार्ड हैं। वहीं, 2 नंबर बोरो के अधीन 10,11,12,15,16,17,18, व 20 वार्ड की मतगणना रवींद्र भारती विश्वविद्यालय में होगी। मतगणना केंद्र के बाहर सीसीटीवी लगे रहेंगे। वैसे भी मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। बता दे कि 16 बोरो के कुल 144 वार्डों में चुनाव हुए. कुल 950 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनमें से 378 उम्मीदवार निर्दलीय प्रतिद्वंदिता कर रहे थे। कुल 4,959 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जबकि 40 लाख 48 हजार 357 मतदाता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *