BSF जवान को बचाने के लिए वायु सेना ने रात में शुरू किया रेस्कूय ऑपरेशन

Forces Kolkata National West Bengal

कोलकाता: मामला 10 सितंबर का है. कृष्णानगर में 141 बटालियन बीएसएफ के कांस्टेबल शब्बीर अहमद वानी ड्यूटी पर तैनात थे। उसी समय जालंगी इलाके में उनपर ट्रैक्टर पलट गया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए तुरंत बीएसएफ ने वायुसेना को सूचना दी।  जिसके बाद वायुसेना ने रिस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

मामला पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर इलाके की है। 10 सिंतंबर को कृष्णानगर में बीएसएफ के 141 बटालियन के कांस्टेबल शब्बीर अहमद वानी डयूटी कर रहे थे। उसी दौरान जालंगी इलाके में एक ट्रैक्टर उनपर पलट गयी। हादसे से वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बीएसएफ ने भारतीय वायुसेना से संर्पक कर मदद मांगी।

जिसके बाद उन्हे  एयरलिफ्ट कर कोलकाता लाया गया। जहां उन्हें तुरंत राज्य के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एसएसकेएम में भर्ती करवाया गया है। अब उनकी हालत खतरे से बहर बताई जा रही है। हवाई मदद मिलने से और तरित्व कार्यवाही से बीएसएफ के जवानों के हौसले को और भी ज्यादा बुलंद हो गए है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *