ऊबर ने भारत में रोज़मर्रा की राईड्स को नया आयाम देने के लिए लॉन्च किए नए फीचर्स

Business Travel

प्राइस लॉक से लेकर एयरपोर्ट प्रायोरिटी एक्सेस तक ऊबर रोज़मर्रा के आवागमन को आसान बनाने के लिए लेकर आई नए टूल्स

नई दिल्ली: ऊबर ने देश भर में लाखों राइडरों के लिए रोज़मर्रा की राईड्स को किफ़ायती, सुलभ एवं बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स का लॉन्च किया है। इनमें प्राइस-लॉक फीचर, वेट एण्ड सेव, सीनियर अकाउन्ट्स, एयरपोर्ट प्रायोरिटी एक्सेस आदि शामिल हैं, जो परिवहन के अनुभव को बेहतर बनाने के ऊबर के प्रयासों की पुष्टि करता है।

भारत ऊबर के लिए सबसे तेज़ी से विकसित होते मार्केट्स में से एक है, 2024 में देश में 1 बिलियन से अधिक ट्रिप्स दर्ज की गईं, 125 शहरों में इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए 1.4 मिलियन से अधिक ड्राइवरों को कमाई के अवसर मिले। ऊबर भारतीय राइडरों को ध्यान में रखते हुए अपने फीचर्स का विस्तार कर रही है, जो उन्हें हर ट्रिप के दौरान किफ़ायती, आरामदायक अनुभव प्रदान करें। सभी नए फीचर्स राइडरों से मिले फीडबैक के आधार पर इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि ये उनकी रोज़मर्रा की राइड को बेहतर बनाते हैं।

इस अवसर पर प्रभजीत सिंह, प्रेज़ीडेन्ट, ऊबर इंडिया एण्ड साउथ एशिया ने कहा, ‘‘ऊबर में हम हमेशा से भारतीय यात्रियों की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर रहे हैं, चाहे वे कहीं भी हों और कहीं भी यात्रा करें। ये फीचर्स हर तरह के राइडरों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं जैसे उन लोगों के लिए डेली सेवर्स जो स्मार्ट वैल्यू की उम्मीद रखते हैं और उन लोगों के लिए भी खास फीचर्स जो प्रीमियम आराम के लिए ज़्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं, फिर चाहे मेट्रो कनेक्टिविटी हो, एयरपोर्ट पर रिज़र्व्ड राइड या सीनियर्स के लिए सिम्पलीफाईड ऐप। हम हर तरह के राइडर के लिए रोज़ाना की मोबिलिटी को आसान बनाने के प्रयास में नए फीचर्स लेकर आए हैं।’’

आइए नए फीचर्स पर एक नज़र डालेंः

रोज़ाना के लिए ज़्यादा किफ़ायती राईड्स

वेट एण्ड सेव- 10 शहरों में यह फीचर पायलट के रूप में लाईव हो चुका है।

वे लोग जिनके पास फ्लेक्सिबल शेड्यूल है, वे वेट एण्ड सेव ऑफर के ज़रिए कुछ समय के लिए इंतज़ार कर कम फेयर पर राइड बुक कर सकते हैं। यह ‘गो प्रायोरिटी’ जैसे फीचर के विपरीत है, जहां यूज़र को फास्ट पिक-अप की ज़रूरत होती है। इस तरह ये नए फीचर्स राइडर को अपनी पसंद और ज़रूरत के अनुसार यह तय करने में मदद करेंगे कि राइड बुक करते समय उनके लिए समय बचाना ज़रूरी है या पैसे की बचत करना।

ओएनडीसी के ज़रिए मेट्रो टिकट- यह फीचर दिल्ली में लाईव हो चुका है और जल्द ही चेन्नई एवं मुंबई में भी शुरू हो जाएगा।


ओएनडीसी के साथ इंटीग्रेशन के चलते यूज़र ऊबर ऐप के ज़रिए मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। इस फीचर को दिल्ली में शानदार रिस्पॉन्स मिला है, जल्द ही चेन्नई एवं मुंबई में भी यह सर्विस शुरू हो जाएगी। ऊबर का यह नया फीचर ऐप के ज़रिए मल्टीमॉडल यात्रा के अनुभव को अधिक सरल एवं सहज बना देगा।

प्राइस लॉक- इसका लॉन्च सितम्बर 2025 में होगा।

जल्द ही राइडर अपनी आगामी राईड, जिस रूट पर वे अक्सर राईड बुक करते हैं, के लिए मामूली अपफ्रंट फीस देकर प्राइस लॉक कर सकेंगे, और पीक ऑवर्स या हैवी ट्रैफिक के दौरान डायनामिक फेयर की मुश्किल से बच सकेंगे।

ऊबर को बनाया अधिक सुलभ

ऊबर फॉर सीनियर्स- जुलाई 2025 में लॉन्च होगा।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐप के इस्तेमाल को आसान बनाने के प्रयास में कई नए टूल्स पेश किए गए हैं जैसे बड़े बटन, बुकिंग के कम स्टैप्स, परिवार के लिए रियल-टाईम ट्रिप ट्रैकिंग। ये टूल्स उन लोगों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जो तकनीकी चुनौतियों के बिना सब कुछ आज़ादी से करना चाहते हैं। ये सभी फीचर्स हर उम्र और हर वर्ग के राइडर को आरामदायक अनुभव प्रदान करने की ऊबर की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

कोरियर एक्सएल- दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में लाईव हो चुका है।

अब तक ऊबर कोरियर की सीमा 5 किलोग्राम तक सीमित थी। अब कोरियर एक्सएल के साथ यूज़र बड़े पैक- 750 किलोग्राम तक के पार्सल भी भेज सकते हैं जैसे फर्नीचर, अपलायन्सेज़ और बल्क डिलीवरी। ऊबर का यह फीचर व्यक्तिगत एवं कारोबारों की ज़रूरतों के लिए परफेक्ट है।

ऊबर पैट- दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू में लाईव हो चुका है।

यह फीचर खासतौर पर उन राइडरों के लिए लाया गया है जो अपने पैट- यानि डॉग या कैट के साथ राईड करना चाहते हैं, यह रिज़र्व-ओनली राईड्स पर उपलब्ध है। इसमें ड्राइवर को पहले से जानकारी दी जाती है, ताकि पैट पैरेंट और पार्टनर दोनों के लिए राइड का अनुभव अच्छा रहे। पैट ट्रैवल को आसान, सम्मानूपर्ण एवं तनावमुक्त बनाने के लिए यह फीचर पेश किया गया है।

रोज़मर्रा के आवागमन को बनाया बेहतर

एयरपोर्ट प्रायोरिटी एक्सेस- पुणे और हैदराबाद में लाईव हो चुका है; अगला स्टॉप होंगे मुंबई और नोएडा

यह भारत में अब तक का सबसे सहज एयरपोर्ट पिकअप अनुभव है, जो उड़ान के बाद यात्रियों के तनाव को कम करने में कारगर है। राइडर अब सीधे टर्मिनल से बाहर आने के बाद कर्बसाईड ऊबर ले सकते हैं। मुंबई और पुणे के बाद हम इस अनुभव को हैदराबाद लेकर आएंगे, इसके बाद नवी मुंबई और लेवी नोएडा स्थित भारत के नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स में भी इस फीचर की शुरूआत होगी।

ऊबर एक्सएल प्लस- बैंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में लाईव हो चुका है।

जब आप बडे़ ग्रुप में यात्रा कर रहे हैं तो इस फीचर के ज़रिए गारंटीड बड़ी कार जैसे टोयोटा इनोवा बुक कर सकते हैं। आपके साथ ज़्यादा लगेज है या आपको कार में ज़्यादा स्पेस चाहिए, यह फीचर आपकी हर ज़रूरत को पूरा करेगा- ऊबर एक समय में एक इनोवेशन के साथ भारत की प्रगति के अनुसार अपने आप को ढालते हुए राइडरों की रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *