NCC महानिदेशक ने बंगाल व सिक्किम निदेशालय के श्रेष्ठ कैडेटों को सम्मानित किया

Forces Kolkata

कोलकाता : बंगाल दौरे पर आए एनसीसी के महानिदेशक (डीजी) लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने उत्कृष्ठ कार्य और अटूट प्रतिबद्धता के लिए एनसीसी के पश्चिम बंगाल व सिक्किम निदेशालय के करीब एक दर्जन कैडेटों व कार्मिकों को बुधवार को यहां विभिन्न पदकों व डीजी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

तीन दिवसीय बंगाल दौरे के अंतिम दिन कोलकाता स्थित एनसीसी क्लब हाउस में आयोजित एक भव्य समारोह में महानिदेशक ने कैडेटों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और फलक प्रदान किया।

सम्मानित होने वालों में ज्यादातर गल्र्स कैडेट्स थीं। इस मौके पर अपने संबोधन में डीजी ने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में बंगाल व सिक्किम निदेशालय के एनसीसी कैडेटों व कार्मिकों के कार्यों की जमकर प्रशसा की।

विभिन्न यूनिटों से बड़ी संख्या में जुटे कैडेटों का मनोबल बढ़ाते हुए सिंह ने कहा कि एनसीसी की ट्रेनिंग में सिखाई जाती है कि कभी भी हार नहीं माननी है। एनसीसी कैडेट्स का मतलब ही है हमेशा देश को ज्यादा से ज्यादा देना, हार नहीं मानना। हमेशा आगे बढ़ते कदम ही एनसीसी का मूल मंत्र है। उन्होंने सभी कैडेटों से एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सफल बनने के लिए प्रेरित करते हुए इसके लिए पूरी ईमानदारी व दृढ़ता से काम करने का आह्वान किया। इस मौके पर बंगाल व सिक्किम निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विवेक त्यागी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मीडिया को जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, पी.वी.एस.एम., ए.वी.एस.एम., वी.एस.एम., डिरेक्टर जेनरल राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन.सी.सी) ने कहा, “एनसीसी कैडेटों के साथ बातचीत करते समय मैं हमेशा उन्हें 3 से 4 प्रमुख निर्देश पालन करने कहता हूं। एक है ‘राष्ट्र के लिए आकांक्षा पहला’। दूसरा है एन.सी.सी. का उद्देश्य ‘एकता और अनुशासन’। तीसरा है ‘कभी हार न मानें’, जिसका निर्देश उन्हें प्रशिक्षण में पहले ही दिया जा चुका है। उन्हें कभी हार नहीं माननी चाहिए, हमेशा अधिक देना चाहिए और आगे बरते रहना चाहिए।”

26 फरवरी से 28 फरवरी तक कोलकाता के तीन दिवसीय दौरे में महानिदेशक ने एनसीसी अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में एनसीसी की गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न इकाइयों का भी दौरा किया। इस दौरान कामकाज और प्रशिक्षण के सभी पहलुओं की उन्होंने समीक्षा की और कैडेटों, कर्मचारियों के साथ-साथ राज्य शैक्षणिक संस्थानों के एसोसिएटेड एनसीसी अधिकारियों के साथ बातचीत की।

बंगाल और सिक्किम निदेशालय के एडीजी ने सभी चुनौतियों से पार पाने के लिए हाल के दिनों में निदेशालय को बढ़े हुए समर्थन के लिए महानिदेशक को धन्यवाद दिया। दोनों राज्यों में एनसीसी के विस्तार की योजना पर भी चर्चा की गई। महानिदेशक ने एनसीसी क्लब हाउस को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में उन्नत करने के हालिया प्रयासों की भी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *