कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। सीएम आवास की सुरक्षा में सेंध लगाकर शनिवार की रात एक व्यक्ति दीवार पार कर सीएम आवास परिसर में पहुंच गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात वो परिसर में ही रहा। व्यक्ति को रविवार को मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मचारियों ने हिरासत में ले लिया।अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगी एजेंसियों ने चूक को गंभीर माना है। आरोपी को कालीघाट थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है।
मौके पर पहुंचे पुलिस आयुक्त
सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही हैं कि वह व्यक्ति जेड श्रेणी के सुरक्षा क्षेत्र में कैसे घुसा। आमतौर पर मुख्यमंत्री और सीएम आवास की सुरक्षा काफी कड़ी होती है। ऐसे में कोई व्यक्ति सुरक्षा घेरे को भेद कर सीएम आवास तक दाखिल हो जाता है। इससे सुरक्षा एजेंसियां बेहद चिंतित हैं।
कारणों का पता लगाने की कोशिश
जांचकर्ता पुलिस सेंधमारी के पीछे संभावित कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अपराधी या तो चोर है या मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पुलिस ने इस मामले में कोई दूसरा एंगल होने से इंकार नहीं किया है।