कोलकाता: सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12313/12314) ने अपनी शानदार सेवा के 25 वर्ष पूरे करते हुए मंगलवार को सियालदह स्टेशन पर भव्य रजत जयंती समारोह मनाया। वर्ष 2000 में शुरू हुई इस प्रतिष्ठित ट्रेन ने कोलकाता और देश की राजधानी दिल्ली के बीच एक विश्वसनीय, आरामदायक और तेज़ यात्रा विकल्प प्रदान किया है।
समारोह के दौरान, सियालदह के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) ने विशेष रूप से सजाई गई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन के इंजन और कोचों को उत्सव के अनुरूप सजाया गया, जो उपस्थित यात्रियों और आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र बने।
इस ऐतिहासिक दिन की यात्रा को और भी यादगार बनाने के लिए यात्रियों को गुलाब की कलियों से स्वागत किया गया और खाने के मेन्यू में खास तौर पर बंगाल की पहचान – जीआई टैग प्राप्त ‘कोलकाता रसगुल्ला’ शामिल किया गया।
ट्रेन के प्रथम एसी कोच (एच1) को एक चलित प्रदर्शनी में बदला गया, जिसमें ब्रिटिश शासन के दौर और कोलकाता व दिल्ली के विकास को सुंदर चित्रों व ऐतिहासिक जानकारियों के साथ दर्शाया गया।
डीआरएम ने कहा, “सियालदह राजधानी एक्सप्रेस समय की पाबंद, आरामदायक और उच्च गुणवत्ता वाली सेवा के लिए हमेशा यात्रियों की पसंद बनी रही है। इसकी रजत जयंती सिर्फ बीते 25 वर्षों की सफलता का उत्सव नहीं है, बल्कि भविष्य में भी यात्रियों को श्रेष्ठ सेवाएं देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
