हैदराबाद: डॉ. बी.आर. अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी के 26वें दीक्षांत समारोह में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वक्ता, लेखक एवं शांति दूत प्रेम रावत को डॉक्टर ऑफ लेटर्स (D.Litt) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान तेलंगाना के माननीय राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जिष्णु देव वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित भवन्नम वेंकट्रम सभागार में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. उमा कंठ जालाल, कुलपति – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, प्रो. घंटा चक्रपाणि, कुलपति, तथा प्रसिद्ध तेलुगु कवि गोरटी वेंकन्ना सहित विश्वविद्यालय के डीन, प्राध्यापक, छात्र और उनके परिजन उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय ने प्रेम रावत के आजीवन शांति के प्रति प्रयासों की सराहना करते हुए उनके योगदान को “अतुलनीय और अनुपम” बताया। सम्मान-पत्र में उल्लेख किया गया कि उन्होंने अपनी पुस्तकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, डिजिटल सामग्री और अंतरराष्ट्रीय मंचों – जैसे संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संसद, हार्वर्ड, ऑक्सफोर्ड, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईटी दिल्ली आदि – पर दिए गए व्याख्यानों के माध्यम से लाखों लोगों को अपनी आंतरिक शक्ति खोजने और जीवन में संतुष्टि पाने की प्रेरणा दी है।
उनका शांति शिक्षा कार्यक्रम (Peace Education Program – PEP) आज विश्वभर के 1,500 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों और 80 देशों की 890 से अधिक जेलों में संचालित हो रहा है। इसमें अब तक 5.17 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। यह कार्यक्रम 40 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है और कैदियों में पुनः अपराध की प्रवृत्ति को कम करने में सहायक सिद्ध हुआ है।
हाल ही में, उनकी संस्था The Prem Rawat Foundation (TPRF) ने PEP EDU लॉन्च किया है, जो शिक्षकों, विद्यार्थियों और शिक्षा-विशेषज्ञों के लिए तैयार किया गया है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के साथ हुए समझौते के तहत यह कार्यक्रम अब SWAYAM Plus Portal पर भी उपलब्ध है।
उनकी न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर पुस्तक ‘Hear Yourself: How to Find Peace in a Noisy World’ का 18 भाषाओं में अनुवाद किया गया है। इसका अरबी संस्करण दुबई में आयोजित एक बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में लॉन्च किया गया, जिसने वैश्विक मीडिया का ध्यान आकर्षित किया। वर्ष 2023 में ही उन्होंने टीवी, रेडियो और प्रिंट मीडिया के माध्यम से 775 मिलियन से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाई।
प्रेम रावत एक कुशल पायलट हैं (15,000 घंटे की उड़ान अनुभव सहित) तथा संगीत, कला और फोटोग्राफी में गहरी रुचि रखते हैं।
प्रेम रावत का संबोधन
अपने संबोधन में श्री प्रेम रावत ने तेलंगाना के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री जिष्णु देव वर्मा, कुलपति प्रो. घंटा चक्रपाणि और विश्वविद्यालय समुदाय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा –
“ऐसे शिक्षा संस्थान विद्यार्थियों के लिए नए द्वार खोलते हैं और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते हैं। विशेषकर वंचित वर्गों के विद्यार्थियों के लिए ये अवसर जीवन-परिवर्तनकारी सिद्ध होते हैं। इस संस्थान का एक छोटा हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं भी द्वार खोलने की कोशिश करता हूँ – भीतर की खोज के लिए: शांति और आंतरिक क्षमता के लिए।”
प्रेम रावत के बारे में
प्रेम रावत एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित वक्ता, न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्टसेलिंग लेखक, शिक्षक और शांति-दूत हैं। पाँच दशकों से अधिक समय से उनका संदेश 110 से अधिक देशों में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है।
उन्होंने 2023–2025 के बीच तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स स्थापित किए –
- सबसे बड़ा पुस्तक-पाठ (Hear Yourself, 1,14,704 प्रतिभागी)
- सबसे बड़ा व्याख्यान श्रोता समूह (3,75,603 प्रतिभागी)
- सबसे बड़ा बहु-लेखक पुस्तक-पाठ (1,33,234 प्रतिभागी)
उन्हें विश्व के 20 से अधिक शहरों की ‘कुंजी’ (Key to the City) से सम्मानित किया गया है।
2012 में उन्हें एशिया पैसिफिक ब्रांड लॉरिएट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें नेल्सन मंडेला और स्टीव जॉब्स जैसे महान व्यक्तित्व भी शामिल हैं।
उनकी मानवीय संस्था The Prem Rawat Foundation (TPRF) भोजन, जल और शांति जैसी मूलभूत मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कार्यरत है। इसकी प्रमुख पहल ‘Food for People’ भारत, नेपाल, घाना और दक्षिण अफ्रीका में प्रतिवर्ष लाखों पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराती है। यह संस्था पाँच महाद्वीपों में पोषण, शिक्षा और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में सक्रिय है।
