कोलकाता : कोलकाता से सटे हावड़ा में शनिवार शाम एक भव्य और यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कारगिल विजय दिवस और ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में नारी शक्ति को सलाम किया गया। सकमन भाग्य फाउंडेशन और मगध प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वावधान में यह नेशनल फैशन शो और सम्मान समारोह हावड़ा के सांतरागाछी स्थित फॉर्च्यून पार्क पंचवटी होटल में आयोजित हुआ।
इस विशेष कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैन्य अधिकारियों और जवानों की वीरांगना पत्नियों को “नारी सम्मान पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। समारोह में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गौरवमयी बना दिया।
कार्यक्रम के आयोजक व सकमन भाग्य फाउंडेशन के डायरेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि इस नेशनल फैशन शो में बंगाल सहित देशभर के विभिन्न राज्यों से आईं 60 से अधिक युवा महिला प्रतिभागियों ने रैंप पर कैटवॉक कर अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इन प्रतिभागियों की आत्मविश्वास और आकर्षण से भरपूर प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया और वे पूरे कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
इस कार्यक्रम की सबसे खास बात रही, आटिज्म से पीड़ित दिव्यांग बच्चों की भागीदारी, जिन्होंने भी फैशन शो में रैंप पर चलकर अपनी प्रतिभा और आत्मबल का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। दर्शकों ने उनके उत्साह और साहस को दिल खोलकर सराहा और कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
आशुतोष ने बताया कि यह नेशनल फैशन शो का पाँचवां संस्करण था, लेकिन कोलकाता में पहली बार इसका आयोजन हुआ। इससे पूर्व के चार संस्करण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए थे।
यह आयोजन केवल एक फैशन शो नहीं था, बल्कि यह एक सामाजिक संदेश देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति भी थी, जिसमें नारी शक्ति, वीरता और समावेशिता का शानदार संगम देखने को मिला।
