कोलकाता: आज मॉडलिंग की दुनिया में युवा वर्ग अपना करियर आजमाना चाहते हैं। लेकिन सही दिशा ना मिलने के कारण युवा अपना करियर बीच में ही छोड़ देते हैं। लेकिन अब ऐसे युवाओं के करियर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए बांगुर एवेन्यू में मॉडलिंग और ग्रूमिंग क्लास की व्यवस्था की गई है।
यह क्लास शुक्रवार से ही शुरू हो गई थी। इस मॉडलिंग और ग्रूमिंग क्लास में पहले दिन ही 20 से अधिक छात्रों ने अपना नामांकन कराया। पूरी तरह से इस क्लास का संचालन खुद सायनी सरकार कर रही हैं। सायनी 2021 में मिस इंडिया रह चुकी है।
इस क्लास में फैशन कैटवॉक, रैंप वॉक टेक्नीक, पेजेंट्री ट्रेनिंग, ब्यूटी एंड स्टाइल, कैमरा फेसिंग और पोर्टफोलियो शूट मैनेजमेंट के कोर्स पढ़ाए जाएंगे।