कोलकाता : उत्तरी कोलकाता का पार्क इंस्टीट्यूट स्कूल अपना शताब्दी वर्ष पूरा करने वाला है। स्कूल से वर्तमान समाज में कई स्थापित हस्तियों ने, चाहे वह खेल हो या अभिनय या राजनीति, इस स्कूल में शिक्षा प्राप्त की है उनमें से उल्लेखनीय हैं मंत्री सुजीत बोस, अभिनेता बिप्लब चट्टोपाध्याय, श्यामल रॉय चौधरी, संगीत दिग्गज गौतम मित्रा, प्रणब नंदी, अरूप भट्टाचार्य, शैबल रॉय चौधरी और अन्य।
द पार्क इंस्टीट्यूशन एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से स्कूल परिसर में विचार गोष्ठी एवं विजय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्था ने बताया कि अगले वर्ष विद्यालय का शताब्दी वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वृक्षारोपण, रक्तदान उत्सव, मानसिक स्वास्थ्य शिविर, वसंत उत्सव आदि के माध्यम से मनाया जाएगा।
संस्था द्वारा विद्यालय के वर्तमान मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। मौके पर संस्था के सचिव प्रभात कुमार लाहा, अध्यक्ष सरोज दास, उपाध्यक्ष दीपक मुखर्जी, भोलानाथ घोष, स्कूल की वर्तमान हेडसर डॉ. सुप्रिया पांजा, संस्था के कार्यकारी सचिव अरुण कुमार रॉय व अन्य उपस्थित थे।
