कोलकाता : सेवा ही परम धर्म है, नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है। इसको चरितार्थ करते हुए नव वर्ष के प्रथम दिन सेवा कार्य में अग्रणी एलायंस क्लब ऑफ कोलकाता ईस्ट द्वारा पाकुरिया सालासर बालाजी धाम में 650 कम्बलो का वितरण जरूरतमंदों को किया गया।
एलायंस परिवार के 70 से ज्यादा सदस्य इस अवसर पर उपस्थित हो कर सर्वप्रथम बालाजी महाराज के दर्शन व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर विश्व के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर प्रधान अथिति विधायक कल्याण घोष व मंदिर ट्रस्टी मदन राजगढ़िया का साल भेंट कर सस्वागत क्लब के अध्यक्ष बिमल कुमार बिड़ला व अन्य सदस्यों ने किया।
राधा सोमानी, प्रकाश सोमानी, राम गोपाल अग्रवाल, राम रतन लाहोटी,सुशील कुमार अग्रवाल, प्रकाश किला, श्याम सुंदर काबरा,राधा किशन राठी, रवींद्र हरलालका,रामअवतार साबू, स्वीटी कपूर,प्रियंका भूतोडिया, उमा गोयल, शांता बिड़ला व अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने राजस्थानी व्यंजनों का स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण किया। यह जानकारी क्लब के डिस्ट्रिक डीसी मीडिया प्रकाश किला ने दी।