हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पीस एजुकेशन प्रोग्राम लागू होगा
चंडीगढ़ : हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा विभाग और द प्रेम रावत फाउंडेशन (TPRF) के बीच आज एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत राज्य के सभी सरकारी स्कूल शिक्षकों के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त पीस एजुकेशन प्रोग्राम (PEP) की शुरुआत की जाएगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप यह पहल शिक्षकों के व्यक्तिगत विकास और पेशेवर जीवन को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों में आत्म-जागरूकता, आंतरिक शक्ति, गरिमा और आशा जैसे गुणों को प्रोत्साहित करना है।
पीस एजुकेशन प्रोग्राम, जो दुनिया के 84 देशों में 40 भाषाओं में 5.5 लाख से अधिक लोगों तक पहुँच बना चुका है, प्रतिभागियों को आंतरिक शांति और सकारात्मक सोच विकसित करने में मदद करता है। इसमें शांति, आंतरिक शक्ति, स्पष्टता, चुनाव और आशा जैसे 10 विषय शामिल हैं।
समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक जितेंद्र दहिया (IAS) ने कहा,
“शिक्षक समाज के भविष्य निर्माता होते हैं। यह कार्यक्रम न केवल उनके पेशेवर जीवन को समृद्ध करेगा बल्कि उनके व्यक्तिगत विकास में भी सहायक सिद्ध होगा, जिससे वे छात्रों को और बेहतर ढंग से प्रेरित कर पाएंगे।”
टीपीआरएफ इस कार्यक्रम की सभी सामग्रियाँ शिक्षकों को निःशुल्क उपलब्ध कराएगा।
समारोह में शिक्षा विभाग की ओर से निदेशक जितेंद्र दहिया (IAS), सहायक निदेशक शैक्षणिक प्रकोष्ठ कुलदीप मेहता, डॉ. राजीव वत्स, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार तथा नोडल अधिकारी डॉ. अविनाश शर्मा उपस्थित रहे। वहीं फाउंडेशन की ओर से डॉ. सुरेश गुप्ता, रोहताश चहल और राजदीप त्यागी शामिल हुए। सभी विशिष्ट अतिथियों की सहभागिता ने इस अवसर को और अधिक सार्थक व प्रेरणादायी बना दिया।
