कोलकाता: दमयंती सेन को कोलकाता के पुलिस कमिश्नर का प्रभार सौंपा गया हैं। मौजूदा पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा तीन दिन की छुट्टी पर गए हुए हैं। इसलिए, दमयंती सेन अगले तीन दिनों तक सौमेन मित्रा की जगह कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालेंगे।
राज्य सरकार की तरफ से गत 17 दिसंबर को जारी अधिसूचना के मुताबिक, मौजूदा पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा 22 से 24 दिसंबर तक चेन्नई के दौरे पर रहेंगे। इसलिए, दमयंती सेन इन दिनों उनकी जगह संभालेंगे। बता दें कि फिलहाल, दमयंती सेन स्पेशल कमिश्नर हैं। इस बार, वे अतिरिक्त आयुक्त का पद भी संभालेंगी। हालांकि, पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा 25 दिसंबर को कोलकाता लौटेंगे।