कोलकाता: ब्रह्मर्षि कोलकाता के तत्वावधान में प्रत्येक महीने के पहले रविवार को वर्चुअल आयोजित होने वाले ‘डॉक्टर से मिलिए’ कार्यक्रम का गत दो जनवरी को शुरुआत हुआ जो बहुत ही शानदार और सफल रहा। कार्यक्रम में कोलकाता सहित अन्य शहरों से लगभग 30-35 भाई लोग जुड़ें जिसमें से 10-12 लोगों ने अलग-अलग समस्याओं और बिमारियों के निदान हेतु डॉक्टर कुंजन कुमार शर्मा से परामर्श प्राप्त किये।
इसके साथ ही आम जीवन में जीने का तरीका और संतुलित आहार लेने के संबंध में भी डॉक्टर कुंजन कुमार शर्मा ने परामर्श दिए। इस कार्यक्रम का होस्ट डॉक्टर अभिषेक राय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश राय, राम बालक राय, राजेश राय, डी.के. राय, अश्विनी राय, अंजनी राय, पप्पू सिंह, धरम ठाकुर, मनोज चौधरी एवं अन्य भाइयों का सराहनीय योगदान रहा।