पुलिस पर हमला व आगजनी में अब तक 20 गिरफ्तारी

Kolkata West Bengal

कोलकाता: भाजपा के नवान्न अभियान के दौरान पुलिस पर हमले, वाहन में आगजनी व तोडफ़ोड़ के आरोप में कोलकाता पुलिस ने सात और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ इस मामले में अब तक 20 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि महानगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर सातों को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले बुधवार को कोलकाता के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रातभर दी गई दबिश में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। दूसरी ओर, नवान्न मार्च के दौरान हुई हिंसा व आगजनी को लेकर एक अधिवक्ता ने कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसमें सरकारी संपत्तियों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति संबंधित राजनीतिक दल से वसूलने की मांग की गई है।

इस बीच, हावड़ा सिटी पुलिस ने नवान्न अभियान के दौरान पुलिस पर हमले व सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने को लेकर उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए कुछ तस्वीरें जारी की है। इसमें लोगों से इनके बारे में पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *