कोलकाता : चीन के साथ जारी सीमा विवाद व तनातनी के बीच सेना के पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता ने शनिवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति काबू में है। पड़ोसी देश भूटान से लगे क्षेत्र में एलएसी पर चीन की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास जारी रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां तक हमारे अपने राष्ट्रीय हित सुरक्षा और क्षेत्र का सवाल है स्थिति हमारे नियंत्रण में है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। सेना के पूर्वी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल कलिता शनिवार को 52वें विजय दिवस के अवसर पर कोलकाता में पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम में विजय स्मारक पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
कलिता ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत से न केवल एक नए राष्ट्र बांग्लादेश का जन्म हुआ था बल्कि दक्षिण एशिया की भू-राजनीति भी बदल गई। उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में पूर्वी कमान सबसे आगे थी, इसलिए विजय दिवस कमान के इतिहास में गौरव का विशेष स्थान रखता है।