प्रतिभा सम्मान समारोह में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने 200 बच्चों को दिए स्कूल बैग

Education West Bengal

हावड़ा : मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) की बंगाल इकाई ने लगातार 9वें वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें 200 से अधिक बच्चों में स्कूल बैग व अन्य पाठ्य सामग्री वितरित की गई। यूनियन के वरिष्ठ नेता विकाश पाठक की अगुवाई में हावड़ा के लिलुआ में आयोजित इस समारोह के दौरान विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान से भी नवाजा गया।

कार्यक्रम में विद्यापति जनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट, लिलुआ सहित बंगाल में मिथिला के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। इस आयोजन में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की राष्ट्रीय टीम से अविनाश भारद्वाज, गोपाल चौधरी और शिवेंद्र वस्त सहित मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा व अन्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समारोह में शिक्षाविद् फनिकांत मिश्रा, यूनियन के बंगाल इकाई के अध्यक्ष शंभू कुमार झा, कोषाध्यक्ष दीपक ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद, निलिश झा के अलावा हावड़ा तृणमूल युवा के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, जयनाथ झा, हर्ष नारायण झा, विनय कुमार झा, अमर किशोर झा, चंदन झा, संतोष झा व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *