BJP के शमिक भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल से राज्यसभा प्रत्याशी बने

Kolkata Politics West Bengal

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी रविवार को पश्चिम बंगाल में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी। पार्टी ने पश्चिम बंगाल से शमिक भट्टाचार्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। शमिक काफी समय से प्रदेश बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे है। शमिक भट्टाचार्य 2014 में उत्तर 24 परगना जिले की बशीरहाट दक्षिण सीट से एक बार विधानसभा उपचुनाव भी जीत चुके हैं।

राज्यसभा की पांच सीटों के लिए इस महीने चुनाव होने हैं, यह पांचों सिट अप्रैल में खाली होने वाली हैं। साथ ही देश के बाकी हिस्सों की 51 अन्य सीटों के लिए भी चुनाव होंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर पांच में चार सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की और एक सीट पर विपक्षी बीजेपी उम्मीदवार लगायी जा रही है वहीं  शमिक को उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने ने पार्टी, संगठन और केंद्रीय नेतृत्व को अपना आभार जताया।

शमिक भट्टाचार्य ने राज्य के लोगों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि वो राज्य व दल के प्रतिनिधि के तौर पर जनता के लिए काम करेंगे। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे वाममोर्चा शासनकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कहते थे कि जिस बीजेपी पार्टी का यहां विधानसभा में कोई प्रतिनिधि नहीं है, उसे हम सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाते हैं। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि आज बंगाल के लोगों ने पार्टी को इतना विधायक जिताया है कि वे यहां से एक प्रतिनिधि चुनकर राज्यसभा भेज सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *