पंज प्यारों का आया फैसला, सासाराम गुरुद्वारा में मौजूद शस्त्र नहीं हैं गुरु तेग बहादुर जी महाराज के

State
  • सासाराम की सिख संगतों ने नकली शस्त्रों को गुरु तेग बहादुर महाराज का शस्त्र बताने को लेकर की थी शिकायत
  • 11 दिसंबर के बाद से इसे जो भी गुरु साहिब का शस्त्र बताएगा, उस पर सिख पंथ के धार्मिक मर्यादानुसार होगी कार्रवाई

सासाराम : बिहार के सासाराम में स्थित स्थानीय गुरुद्वारा चाचा फागुमल जी में मौजूद शस्त्रों को लेकर काफी दिनों से चला आ रहा विवाद तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब पहुंच कर समाप्त हो गया है।सिख पंथ के सिरमौर पांच तख्तों में से एक तख्त पटना साहिब के पंज प्यारे सिंह साहिबान ने एकमत से फैसला सुनाते हुए कहा कि गुरुद्वारा चाचा फागुमल जी में मौजूद पुराने शस्त्र श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के शस्त्र नहीं हैं और दिनांक 11 दिसंबर 2024 के बाद से इसे जो भी गुरु साहिब का शस्त्र बताएगा, उस पर सिख पंथ के धार्मिक मर्यादानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि सासाराम की सिख संगतों की ओर से एक लिखित आवेदन तख्त श्री पटना साहिब के पंज प्यारे सिंह साहिबान को सौंपा गया था जिसमें गुरुद्वारा चाचा फागुमल जी में नकली शस्त्रों को गुरु तेग बहादुर जी महाराज का शस्त्र बताकर बाहर से आने वाले यात्रियों का धार्मिक एवं भावनात्मक शोषण किया जा रहा है।

इस शिकायत के बाद पंज प्यारे सिंह साहिबान ने लगातार गुरुद्वारा चाचा फागुमल जी के कथित जत्थेदार सरबजीत सिंह एडवोकेट को हाजिर होने का निर्देश दिया था। जिसके बाद वो कई बार हाजिर होने से बचते रहें। इसको लेकर सरबजीत सिंह को पंज प्यारे सिंह साहिबान ने किसी भी धार्मिक कार्य में शामिल होने पर रोक लगा दिया था।
अंततः 11 दिसंबर 2024 को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में दोनों पक्षों को बुलाया गया। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से विवादित शस्त्रों को लेकर अपनी ओर से सबूत पेश किए गए जिसमें यह साबित नहीं हो पाया कि शस्त्र गुरु तेग बहादुर जी महाराज के हैं।

इसके बाद पंज प्यारे सिंह साहिबान जिनमें जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी बलदेव सिंह जी, ऐडिशनल हेड ग्रंथी भाई दिलीप सिंह जी, ऐडिशनल हेड ग्रंथी भाई गुरुदयाल सिंह जी, सीनियर मीत ग्रंथी भाई परशुराम सिंह जी, मीत ग्रंथी भाई अमरजीत सिंह ने एकमत होकर यह फैसला दिया।
लंबे समय से चले आ रहे इस विवाद के पटाक्षेप के बाद सासाराम की सिख संगतों में पंज प्यारे सिंह साहिबान के इस फैसले से हर्ष व्याप्त है। विभिन्न सिख संगठनों ने पंज प्यारे सिंह साहिबान का आभार व्यक्त किया है।

सिख युवा जत्था ने पंज प्यारे के फैसले का किया स्वागत

सिख युवा जत्था, सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी, सिख ऑफ सासाराम आदि धार्मिक संस्थाओं ने पंज प्यारे सिंह साहिबान के इस फैसले का स्वागत किया है। सिख युवा जत्था के मुख्य संयोजक भाई उदय सिंह,भाई वीरेंद्र सिंह रागी, भाई कर्मवीर सिंह खालसा, भाई राजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान, भाई चरणजीत सिंह रागी, भाई बेचू सिंह रागी, अजीत सिंह खालसा, सरदार त्रिलोक सिंह, सरदार प्रताप सिंह खालसा, गुरुजीत सिंह, राम सिंह अटल, हरदीप सिंह गुड्डू, सिमरनजीत सिंह, सत्यवीर सिंह, रविंद्र सिंह, सुमित सिंह, जगमीत सिंह, दीपिका कौर, रागिनी कौर, ममता कौर, सर्वजीत सिंह, जसविंदर सिंह, हरदीप सिंह आदि ने पंज प्यारों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *