कोलकाता : पश्चिम बंगाल के न्यू अलीपुर इलाके में शनिवार शाम करीब 7 बजे दुर्गापुर ब्रिज के नीचे स्थित झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। घटना के बाद तुरंत ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, और बाद में कुल 16 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। आग इतनी तेज थी कि झोपड़ियां लगभग पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। आग पर काबू पाने में मदद के लिए भारतीय सेना के जवान भी मौके पर पहुंचे। घटना के दौरान झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए, लेकिन आग से भारी नुकसान हुआ है।
दमकल और सेना की तत्परता से आग को काबू में लाने की कोशिश जारी है। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।