“इस जीवन का आनंद लो” “ अपने जीवन में स्वर्ग का अनुभव करो ” – प्रेम रावत

National Social Awareness

काठमांडू , नेपाल : अंतर्राष्ट्रीय वक्ता, लेखक एवं शांतिदूत प्रेम रावत जी ने आज भक्तपुर, काठमांडू, नेपाल में हज़ारों श्रोताओं को सम्बोधित किया। यह कार्यक्रम आत्मज्ञान प्रचार संघ नेपाल द्वारा आयोजित किया गया। सभी लोगों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

भक्तपुर, काठमांडू, नेपाल  के कार्यक्रम में प्रेम रावत जी ने कहा “ आज एक बहुत ही सुंदर मौका है कुछ सुनने का और  कुछ समझने का क्योंकि यह जीवन जो हमको मिला है यह बहुत ही दुर्लभ है। सच्चाई क्या है ? तीन चीज़ें हैं जो सभी के लिए समान हैं, एक तुम्हारा जन्म हुआ, दूसरा तुम अभी जीवित हो, तुम्हारे अंदर श्वास आ रहा है और जा रहा है और तीसरा एक दिन तुमको इस संसार से जाना है।”

प्रेम रावत जी ने कहा “आप अपने  जीवन में किसे प्राथमिकता देते हैं है? आपके जीवन के  अंदर आनंद सर्वोपरि होना चाहिए। क्या तुम उस बनाने वाले को पहचानते हो? उसको पहचानने के लिए उसके अनुभव की जरूरत है, उसे महसूस करने की जरूरत है। जो हृदय में है उसको पहचानने की जरूरत है, ऐसा  करने से ही तुम्हारे जीवन का उद्देश्य पूरा होगा।”

उन्होंने आगे कहा “आज संसार के अंदर क्या हो रहा है। क्या संसार के अंदर काम, क्रोध, मोह कम हुआ?  ये सारी चीज़ें वही हैं जिसने रावण को रावण बनाया।  इन सब से बचने के लिए एक मार्गदर्शक की जरूरत हैं। यही समझाने के लिए आज हम यहाँ आयें हैं। तुम्हारे अंदर शांति भी है तुम्हारे अंदर क्रांति भी है। जो तुम्हारे ह्रदय में विराजमान है उसे जानोगे तो शांति मिलेगी, आनंद मिलेगा, जीते जी उस स्वर्ग का अपने अंदर अनुभव कर सकोगे।”

अंत में प्रेम रावत जी ने कहा “इस जीवन का आनंद लो और इसे शांति से भरने दो, यह जीवन बार-बार नहीं मिलेगा ”  इस कार्यक्रम में नेपाल-भारत की सीमावर्ती क्षेत्रों से आए हज़ारों लोगों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *