कोलकाता:सियालदह मंडल ने अनारक्षित टिकटों की खरीद प्रक्रिया को डिजिटल और सहज बनाने के लिए “मोबाइल ऑन-यूटीएस” मोबाइल ऐप के प्रचार अभियान में नई ऊर्जा भर दी है। यह पहल देश के डिजिटल इंडिया मिशन की दिशा में एक बड़ा कदम है।
मंडल रेल प्रबंधक और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में चल रहे इस विशेष अभियान के तहत सभी अनुभागीय निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय प्रचार गतिविधियों के माध्यम से यात्रियों को ऐप के लाभों से अवगत करा रहे हैं।
“मोबाइल ऑन-यूटीएस” ऐप की मुख्य विशेषताएँ:
- कहीं से भी और कभी भी टिकट खरीदने की सुविधा।
- पेपरलेस टिकट और प्रिंटेड टिकट – दोनों ही मान्य विकल्प।
- R-Wallet रिचार्ज पर 3% बोनस।
- लंबी कतारों से छुटकारा और समय की बचत।
पिछले 15 दिनों में करीब 75,000 यात्रियों ने यह ऐप डाउनलोड किया है। इसी दौरान 41,59,528 यात्रियों ने ₹2,27,86,685 मूल्य के टिकट इसी ऐप से खरीदे हैं।
मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस ऐप को अपनाएं। उनके अनुसार, “मोबाइल ऑन-यूटीएस सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि समय और धन की बचत करने का स्मार्ट समाधान है। यह पहल डिजिटल इंडिया के विजन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है।”
