कोलकाता: कोलकाता में दिन-ब-दिन ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है। सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ रही है। कारों की बढ़ती संख्या के बावजूद कार मालिक लंबे समय से कोलकाता की सड़कों पर पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में अब नगर निगम ने इस समस्या के समाधान का रास्ता तलाश लिया है।
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) पांच नए पार्किंग प्लाजा का निर्माण कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, केएमसी ने इस पार्किंग प्लाजा को कोलकाता के पांच सबसे व्यस्त जगहों में बनाने का फैसला किया गया है। इसके लिए केएमसीने पर्याप्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार कोलकाता की धर्मतल्ला स्थित केएमसी के मुख्य भवन के सामने, मल्लिक घाट के फूल बाजार इलाके में, बड़ाबाजार, लालबाजार के पास पोद्दार कोर्ट, और जादवपुर 8बी बस स्टैंड के पास, केएमसी ने उक्त पांच जगहों की पहचान की है। इसके लिए केएमसी ने जमीन भी देख ली है।