कोलकाता : आगामी रविवार यानी 19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम (केएमसी) का मतदान है। इसलिए रविवार को अलीपुर चिड़ियाघर सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा। अलीपुर चिड़ियाघर के अधिकारियों की तरफ से गुरुवार को इसकी जानकारी दी गयी है। दरअसल, कोलकाता में हर साल दिसंबर से फरवरी तक अलीपुर चिड़ियाघर में बड़ी संख्या में लोग आते हैं।
दिसंबर में कोलकाता के विभिन्न जगहों पर भीड़ उमड़ती है। लेकिन पिछले दो वर्षों में कोरोना की वजह से यह भीड़ नही थी। हालांकि, धीरे-धीरे माहौल सामान्य होता जा रहा है। इस बीच, कोलकाता नगर निगम के 144 वार्डों में अगले रविवार 19 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है। इसलिए, सुरक्षा कारणों से अलीपुर चिड़ियाघर को रविवार यानी चुनाव के दिन बंद रखने का फैसला लिया गया है