कोलकाता : कोलकाता नगर चुनाव के चुनाव प्रचार के आखरी दिन शुक्रवार को कई सितारों ने भी तृणमूल के लिए प्रचार किया। इसमें परमब्रत चटर्जी का नाम सबसे अंत में सूची में जोड़ा गया। वे शुक्रवार को वार्ड नंबर 96 में तृणमूल उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती के समर्थन में प्रचार करते नजर आए। हालांकि, उन्हें पहले राजनीतिक दलों के प्रचार में ऐसा नहीं देखा गया है।
टॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक ने अरूप चक्रवर्ती के समर्थन में आयोजित एक जुलूस में हिस्सा लिया। इस जुलूस में मंत्री अरूप विश्वास, स्टार विधायक राज चक्रवर्ती, सोहम चक्रवर्ती और जून मालिया मौजूद थे। अरूप चक्रवर्ती ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर इस प्रचार वीडियो को साझा किया।