खड़गपुर: पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। अब खड़गपुर आईआईटी में 31 छात्र और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इनमें छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है। इन्हें आईआईटी कैंपस के सर आशुतोष मुखर्जी हॉल रखा गया है। आईआईटी अधिकारियों ने छात्रों को ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर रखने की व्यवस्था की है।
वे जिस हॉल में रह रहे हैं। वहीं, उनके लिए खाने की भी व्यवस्था की गई है। आईआईटी कैंपस में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है और पूरी सतर्कता बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के निर्देश दिए गये हैं। आईआईटी खड़गपुर के के रजिस्ट्रार तमाल नाथ ने कहा कि कुल 31 कर्मचारी और छात्र संक्रमित हुए हैं।
उन्हें अलग सेल में रखा गया है, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है। वहां उनका इलाज चल रहा है। उनमें कोरोना संक्रमण के बहुत ही मामूली लक्षण है। उनलोगों की अच्छी तरह से देखभाल और चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। पता चला है कि साल के पहले दिन आई रिपोर्ट में दो छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। अगले दिन की रिपोर्ट में 29 लोग संक्रमित हुए हैं।