कोलकाता: रोज वैली चिटफंड मामले में राज्य के मंत्री साधन पांडे की बेटी श्रेया पांडे के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को भुवनेश्वर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में श्रेया पांडे के बिजनेस एसोसिएट का भी नाम है। श्रेया पांडे के खिलाफ इवेंट मैनेजमेंट, इंटीरियर डेकॉरेशन के नाम पर रोज वैली समूह से करोड़ों रुपये लेने का आरोप है।
बताते चलें कि नवंबर महीने में भी इसी मामले में सीबीआइ ने त्रिपुरा की विशेष अदालत के सामने आरोप पत्र पेश किया था। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, श्रेया ने रोज वैली के साथ भारी आर्थिक लेन-देन किया है।
जब रोज वैली ऑफिस को साल्टलेक से मंदारमणि स्थानांतरित किया जा रहा था, तब श्रेया ने कई करोड़ रुपये लिए थे। इतना ही नहीं, मंत्री साधन पांडे की बेटी ने मंदारमणि में होटल और साल्टलेक में क्लब खोलने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी।