पूर्व अध्यक्ष विधायक मानिक भट्टाचार्या पर CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस

West Bengal

कोलकाता: स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के अध्यक्ष पद से हाल ही में हटाए गए तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य लापता बताए जा रहे हैं। ईडी के अधिकारी उन्हें ढूंढ रहे हैं, लेकिन उनकी खोज-खबर नहीं मिल रही इसलिए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।

सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार को इस मामले में हाईकोर्ट में जाकर केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल से कानूनी सलाह ली गई है। दरअसल, प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने कई बार माणिक भट्टाचार्य को नोटिस भेजा है, लेकिन वह केंद्रीय एजेंसी के समन को दरकिनार करते रहे हैं। गत 10 अगस्त को उन्हें नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब भी नहीं दिया।

इसके बाद, केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी उन्हें तलाश रहे हैं, लेकिन कई जगह चुपके से दबिश देने के बावजूद उनकी खबर नहीं मिल रही। सूत्रों ने बताया है कि वह अंडर ग्राउंड हो गए हैं, इसलिए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस की तैयारी की जा रही है। बता दें कि इसके पहले गत 22 जुलाई को ही अधिकारियों ने माणिक भट्टाचार्य के घर छापेमारी की थी। वहां करीब 17 घंटे तक तलाशी अभियान चला गया था। उसके पांच दिनों के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वह आए थे घंटो तक उनसे सवाल-जवाब किए गए थे, लेकिन उसके बाद से दो बार नोटिस दिया जा चुका है और वह नदारद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *