कोलकाता: कोयला तस्करी मामले में सीबीआई और ईडी के समानांतर राज्य सीआईडी भी जांच कर रही है। इसी सिलसिले में राज्य पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के तीन अधिकारियों को नोटिस दिया गया है। ये अधिकारी हैं दिव्येंदु दास, अनिंद्य दे और सुब्रत घोष।
तीनों को शनिवार तक भवानी भवन स्थित सीआईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। सीआईडी सूत्रों ने बताया है कि 2015 से 2019 के बीच यानी जिस समय सबसे अधिक कोयले की तस्करी हुई है उस समय ये तीनों अधिकारी विभिन्न थाने में तैनात थे।
इनके थाना क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर तस्करी होती रही है, इसलिए इनकी भूमिका संदिग्ध है। हाल ही में, सीआईडी ने कोयला तस्करी के मामले में अब्दुल बारिक विश्वास नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जुलाई महीने के अंत में उसकी गिरफ्तारी हुई थी। पता चला है कि ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के बंद पड़े खदानों से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी और तस्करी में बारिक शामिल रहा है।