मालदह: आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। इसके अलावा, चार मवेशियों की भी मौत हो गई है। घटना शनिवार को जिले के वैष्णबनगर थाना अतंगर्त खोजपाड़ा इलाके में घटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक किशोर का नाम रहीम शेख (16) है। घायलों में आजाद शेख और शाहिना बीबी है। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर तीनों पांगचू टोला ईदगाह मैदान के पास एक दुकान में खड़े थे। तभी, जोरों की बारिश होने लगी। इसके बाद, अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पड़ोसियों ने उन्हें बरामद कर बेदराबाद ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने रहीम को मृत घोषित कर दिया। जबकि, आजाद और शाहिना की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें मालदह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वैष्णवनगर थाने के आईसी निम सेरिंग भूटिया ने कहा कि किशोर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदह मेडिकल भेजा गया है।