मालदह: रात भर लापता रहने के बाद शनिवार के तड़के एक फल विक्रेता का आम बगान में फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया है। घटना मालदह जिले के अंग्रेजी बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर इलाके की है।
पुलिस के अनुसार, मृत फल विक्रेता का नाम पतित सिंह (50) है। वह अंग्रेजी बाजार थाने के लक्ष्मीपुर कॉलोनी इलाके के निवासी थे। बताया गया है कि पतित सिंह शुक्रवार की रात से लापता था।
शनिवार की सुबह परिजनों को उसका शव आम के बगीचे में फंदे से लटका देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी। परिवार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मालदह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर घटना की जांच में जुट गयी है।