कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी के मामले में केंद्रीय एजेंसियों के समानांतर जांच कर रही राज्य सीआईडी ने कोलकाता में तस्करी के सरगना ईनामुल हक से जुड़े दो ठिकानों को सील किया है। राज्य सीआईडी की ओर से गुरुवार सुबह जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।
इसमें बताया गया है कि कोलकाता के बेंटिक स्ट्रीट में जेएचएम ग्रुप के दो ऑफिस हैं। ये ऑफिस मवेशी तस्करी के सरगना इनामुल हक के भतीजे हुमायूं कबीर, जहांगीर आलम और मेहंदी हसन चलाते हैं। बुधवार की देर शाम यहां दफ्तर नंबर 405 और 401 में छापेमारी की गई थी और कई सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद करने के बाद दोनों दफ्तरों को सील कर दिया गया था।
गुरुवार एक बार फिर यहां तलाशी अभियान चलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मवेशी तस्करी मामले में एक तरफ जहां सीबीआई और ईडी के अधिकारी लगातार धरपकड़ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सीआईडी भी इस मामले में जांच कर रही है। इनामुल हक से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी सीआईडी ने की है।