मैरी कॉम ने किया फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी की एकल रन के चौथे संस्करण का उद्घाटन

Latest news

कोलकाता :  फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी’ की युवा शाखा ‘एकल युवा’ की ओर से रविवार सुबह कोलकाता के गोदरेज वाटरसाइड में अपने वार्षिक कार्यक्रम एकल रन मैराथन का आयोजन किया गया।

इस मैराथन में 3500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की अपनी चुनी हुई श्रेणी में दौड़ लगाई। इस मैराथन में हर आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया।

एकल मैराथन दौड़ का उद्घाटन ओलंपिक में मुक्केबाजी में विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने किया। इसके अलावा बृजेश दमानी (राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियन और एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता), सजन बंसल (एमडी, स्किपर लिमिटेड), सज्जन भजनका (अध्यक्ष, सेंचुरी प्लाइबोर्ड्स), अजय पटोदिया (सीएफओ, डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड), लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एमडी प्रदीप कुमार तोदी, इडेन ग्रुप के निदेशक अनिरुद्ध मोदी, बिमल सरावगी (अनमोल इंडस्ट्रीज), सुरेंद्र अग्रवाल (एमडी, ऑस्टिन प्लाईवुड), ई-वेंट के एमडी रमेश सरावगी, एडिबल ग्रुप के एमडी बिजय कुमार अग्रवाल, बिमल चौधरी (अनमोल बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक), रमेश बागला (लॉजिकल लैम्प्स प्रा. लिमिटेड), ईशु हिरावत (सेकेंड रनर अप, मिसेज वर्ल्ड इंटरनेशनल 2022), रिवर्स फैक्टर के संस्थापक और सीईओ करण कक्कड़, युविका धर (योग रत्नमणि), शिवानी अग्रवाल (केटलबेल चैंपियन), आशीष बजाज (साइकिलिस्ट), राहुल देव बोस (अभिनेता), देवाशीष सेन (एमडी, हिडको लिमिटेड), अजीत कुमार टेटे (डीआईजी, बीएसएफ), मनोज्ञा लोईवाल (वरिष्ठ पत्रकार और एंकर), एड्रियन प्रैट (कार्यवाहक महावाणिज्यदूत यूएसए-कोलकाता) के अलावा कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां इस मैराथन में शामिल हुए।

सवाददाताओं को संबोधित करते हुए एकल युवा के अध्यक्ष गौरव बागला ने कहा, एक रन का हिस्सा बनकर इसमें शामिल होना और इसे पूरा करना किसी के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने जैसी बात है। यह एकल रन हमेशा से ही कोलकातावासियों के लिए काफी आकर्षक रहता आया है।

इस मैराथन में टीशर्ट, मेडल, गुडी बैग और खाने के डिब्बे भी सभी प्रतिभागियों को दिये गये। विजेता व उपविजेता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


प्रमुख सदस्य:
गौरव बागला (एकल युवा के अध्यक्ष), विकास पोद्दार (सचिव), एकल युवा बोर्ड के सदस्यों में अभय केजरीवाल, अंकित दीवान, रौनक फतेसरिया, ऋषभ सरावगी, रोहित बुचा, विनय छुघ, योगेश चौधरी, मनमोहन मलानी, श्याम पटवारी और वैभव पांड्या इस आयोजन को सफलत बनाने में मुख्य रूप से सक्रिय रहे। कार्यक्रम का आयोजन किशन केजरीवाल (एफटीएस के अध्यक्ष), नीरज हरोदिया (एफटीएस के सचिव और एकल युवा के संरक्षक), प्रदीप रावलवासिया (एसएचएसएस के अध्यक्ष) और सुभाष मुरारका (एसएचएसएस के सचिव) ने किया।

  इसके बारे में:
फ्रेंड्स ऑफ़ ट्राइबल्स सोसाइटी (एफटीएस) एक गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी और स्वैच्छिक संगठन है, जो वंचित ग्रामीण बच्चों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करता है। जो देश भर में 78324 की संख्या में एक शिक्षक स्कूल चला रहे हैं। जिसे “एकल विद्यालय” कहा जाता है, जो भारत के दूरस्थ गांवों में 20,63,598 बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है। हम देशभर में 38 अध्यायों से काम करते हैं, जिसका कोलकाता में है। देश के माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से यह पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *