कोलकाता : भारत के सबसे बड़े रेलवे मंडलों में से एक हावड़ा शाखा में लिलुआ से बर्धमान के बीच रेलवे लाइन की मरम्मत के कारण पूरे मार्च महीने तक यानी 31 मार्च तक 14 लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
पूर्व रेलवे की ओर से जारी एक बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि लिलुआ बर्धमान लाइन पर हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे लाइन को अत्याधुनिक किया जा रहा है। उच्च गुणवत्ता वाले ओवरहेड यंत्र लगाए जाएंगे।
इसीलिए 1 मार्च से 31 मार्च तक ओवरहेड तारें पर बिजली का संचालन बंद रखा जाएगा। जिस वजह से हावड़ा से 37611, 37815, 37343, 36071, 37011, 36825 और 36085 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
पंडुआ से जाने वाली ट्रेन 37614 को भी रोक दिया गया है। पूर्व रेलवे ने कहा कि बर्धमान से दो लोकल ट्रेनों (37834 और 37840) को रद्द करने के अलावा, सूची में तारकेश्वर (37354), गुराप (36072), श्रीरामपुर (37012) और माशाग्राम (36086) से एक-एक लोकल ट्रेन शामिल है।