कोलकाताः जगकल्याण पत्रिका परिवार का परम्परागत स्नेहमिलन महोत्सव 2023 महानगर कोलकाता में रविवार को ‘बालाजी बैंक्वेट में भागवताचार्य पं. श्री विजयकृष्ण जी व्यास के सानिध्य में आयोेजित इस महोत्सव में तेजस्वी शीश का आलौकिक दरबार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग के साथ सुप्रसिद्ध भजन गायक सर्वश्री संदीप सुलतानियाँ, विजय सोनी, देवेंद्र बेगानी, रवि बेरीवाल, अनिल लाटा, बिनोद सिंह, रीना दास, रुपाली सरकार, आकाश पोद्दार, राजू विनोद सिंह, गुलशन शर्मा, विशाल राजगरिया एवं अन्य गायक कलाकरों ने भक्तिरस की धारा प्रवाहित की।
इस मौके पर विभिन्न रूप से राधा-कृष्ण की नृत्य नाटिकायें एवं फूलों की होली प्रस्तुत की जिसका उपस्थित भक्तों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम दोपहर 1.15 से रात तक हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस मौके पर दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया।
सुर-लय, ताल धुन, सरगम-संगीत एवं विश्वास के गौरवपूर्ण 50 वर्ष पूर्ण होने के आवसर पर मनोज -आजीत का जगकल्याण पत्रिका परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने एक स्वर में भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप किसी भी देवी देवताओं को पूजें लेकिन कलियुग में बाबा श्याम कीपूजा करनी ही है और जो भक्त सच्चे दिल से श्याम प्रभु को मनाता है उसकी हर मनोकामनापूरी होती है।
इस अवसर पर समाजके अनेक धर्मपरायण तथा विशिष्टजनों का आगमन हुआ। अतिथियों का स्वागत जगकल्याण पत्रिका परिवार के सत्यनारायण सरावगी, सुशील कुमार परसराम पुरिया, मनीष बालासिया, अंकित शर्मा, आकाश शर्मा,हरीश जैन, पवन नाथानी एवं सम्पादक संजय अग्रवाल नेकिया।
पत्रिका परिवार की ओर से सर्वश्री मनीष बालासिया, प्रसुन पाल, राजीव सिंह, विजय जायसवाल, मधु नाथानी, विकास नाथानी, पवन नाथानी, चन्द्र नाथानी, पंकज गोयंका, जल सेवा ट्रस्ट के संस्थापक दिनेश खेमका सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय थे। बालाजी बैंक्वेट के प्रबंधक आशीष गोयल, व्यवस्थापक सुरेश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल एवं अन्यों ने बैंक्वेट हॉल की व्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन दरबार की महा आरती के साथ हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ।