कोलकाता : महिला काव्य मंच, दक्षिणी कोलकाता ईकाई की ऑनलाइन मासिक काव्य गोष्ठी मंगलवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई | दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना अन्तर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच, पश्चिम बंगाल ईकाई की अध्यक्षा आरती सिंह ने किया । सीमा गुप्ता ने सबका स्वागत अपने निराले अंदाज में किया ।
महिला काव्य मंच, पश्चिम बंगाल की अध्यक्षा आरती सिंह ने सभी सदस्याओं के योगदान को सराहा । शशि लाहोटी के संचालन में कार्यक्रम धीरे – धीरे अपनी मंजिल की ओर बढ़ने लगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिपाली गुप्ता थी।
इस बार विषय स्वतंत्र रखा गया था । सभी कवयित्रियों ने अलग -अलग भाव भरी कविताओं की प्रस्तुति दीं । किसी ने लोकगीत तो किसी की कविता आज के समाज की विडंबना को दर्शाती हुई थी।
कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय राम कली को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और एक मिनट का मौन रखा गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति तिवारी ने किया | उन्होंने सबकी रचनाओं पर सकारात्मक टिप्पणी की | धन्यवाद ज्ञापन रीता चंद्र पात्रा ने किया ।
कार्यक्रम में भाग लेने वाली कवयित्रियां थीं – आरती सिंह, रेणु मिश्रा, प्रसन्न चोपड़ा, चंदा प्रहलाद, सिपाली गुप्ता , सविता भुवानिया, डा उषा पांडे, सीमा गुप्ता, दर्शना शर्मा, रीता चंद्र पात्रा, शोभा देवी, सुशीला चनानी, ज्योति तिवारी, एकता कपूर, मनोरमा बघेल, ज्योति चोटिया और गायत्री चक्रवर्ती रही।