कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार को मतदान होना है और उसके पहले शुक्रवार को एक बार फिर बीरभूम जिले में बड़ी मात्रा में जिंदा बम बरामद किए गए हैं। एक ड्रम में भर कर रखे गए 200 जिंदा बम बरामद किए गए हैं।
घटना बीरभूम जिले के दुबराजपुर के महमूदपुर गांव की है। पुलिस सूत्रों की माने तो उन्होंने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक तालाब के किनारे बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की और इन बमों को बरामद किया है।
किसने बमों को यहां रखा था फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। दुबराजपुर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह CID की बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंची है और बरामद बमों को निष्क्रिय किया गया है।
बता दे कि गत सोमवार भी इसी इलाके से भारी मात्रा में बम बरामद किए गए थे। शनिवार को राज्य में मतदान होना है एक महीने के दौरान 19 लोगों की हत्या हो चुकी है।