सियालदह मेन शाखा में शनिवार को कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी

Kolkata West Bengal

कोलकाता : कल्याणी स्टेशन पर मरम्मत कार्य के कारण शनिवार यानी 15 जुलाई की रात से रविवार यानी 16 जुलाई की सुबह तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। कई रेल यात्राओं को छोटा कर दिया गया है। इसके अलावा दो पैसेंजर ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।

रेलवे की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, शनिवार रात 12:45 बजे से रविवार सुबह 4:45 बजे तक कल्याणी स्टेशन पर सिग्नलिंग सिस्टम पर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। जिस कारण सियालदह से खुलने वाली दो लोकल ट्रेनें 03191 और 31511 को रद्द कर दी गई हैं। शांतिपुर स्टेशन को जाने वाली एक लोकल 31512 और नैहाटी से एक लोकल 31191 रद्द कर दी गई है।

रख रखाव कार्य के लिए 03198 लालगोला-सियालदह पैसेंजर राणाघाट स्टेशन तक जायेगी। 31312 कल्याणी सीमा-सियालदह लोकल नैहाटी स्टेशन से प्रस्थान करेगी। उसी दिन 03172 लालगोला-सियालदह पैसेंजर निर्धारित समय से करीब 90 मिनट देर से खुलेगी। 31811 सियालदह-कृष्णानगर पैसेंजर निर्धारित समय से 20 मिनट विलंब से खुलेगी। उधर, रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि श्रावणी मेला के दौरान तारकेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए हावड़ा और तारकेश्वर स्टेशनों के बीच 12 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *