कोलकाता : अन्तर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच के कोलकाता दक्षिणी ईकाई की मासिक काव्य गोष्ठी दिनांक पिछले दिनों बुधवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। दक्षिणी ईकाई की उपाध्यक्ष शशि लाहोटी ने दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना किया। कार्यक्रम में कोलकाता दक्षिणी ईकाई की अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने मंच पर उपस्थित सभी सदस्याओं का स्वागत किया|
नीलम जैन ने अपनी मधुर आवाज में सरस्वती वंदना कर मंच को भक्तिमय कर दिया। रीता चंद पात्र जी के संचालन में कार्यक्रम आगे बढ़ने लगा। सभी कवयित्रियों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी। किसी ने भगवान शिव के भजन गाए, तो किसी ने बिरह की कविता पढ़ी।
मासिक काव्य मंच के बार का विषय था सावन। सभी कवयित्रियां हरे परिधानों में सज-धज कर आईं थी । सभी ने मंच को भक्तिमय और शिवमय बनाईं। सज धज कर आईं सखियां। हरे रंगो में छाईं सखियांँ। मंच पर रंग जमा। गीतों कविताओं का संग मिला।
सुशीला चनानी ने कार्यक्रम अध्यक्षता कीं। सुशीला चनानी ने सबकी प्रस्तुतियों पर सकारात्मक टिप्पणी दी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाली कवयित्रियां थी – बबिता अग्रवाल, सीमा गुप्ता, शशि लाहोटी, रेणु मिश्रा, रीता चंद पात्र ,गायत्री चक्रवर्ती, दर्शना शर्मा, चंदा प्रह्लादका, डाo उषा पांडेय, नीलम जैन, शालू यादव, शोभा सतीश पाठक, ज्योति तिवारी, प्रसन्ना चोपड़ा और सुशीला ललवानी । अंत में शोभा सतीश पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।