कोलकाता: अलायंस क्लब का स्थापना दिवस अलायंस क्लब हावड़ा ग्रेटर द्वारा बेलूर में स्थित लाल बाबा आश्रम में बच्चों व संतो के बीच फल व अन्य सामग्री वितरित कर मनाया गया।
डिस्ट्रिक 101 के मीडिया चेयरमैन प्रकाश किला ने बताया कि ग्रेटर के अध्यक्ष संदीप चौधरी,मुख्य अथिति इंटरनैशनल सचिन रवि शंकर अग्रवाल,मेंटर श्याम अग्रवाल ने बताया कि प्रति वर्ष 5 सितंबर को क्लब का स्थापना दिवस सेवा कार्य कर क्लब मनाता है।
इस अवसर पर राज कुमार खेमका, संजय सिंगला, अजीत गुप्ता, प्रकाश किला, रमेश जालान व अन्य सदस्य उपस्थित थे। आश्रम के महाराज ने क्लब के सभी सद्स्यो को आशीर्वाद दिया व उनके सेवा कार्य के लिए धन्यवाद दिया। करीब 100 से अधिक बच्चो व संतो को इसका लाभ प्राप्त हुआ।