कोलकाता : राज्य सरकार के दुर्गा पूजा सम्मान विश्वबांग्ला शारद सम्मान के नाम पंचमी के दिन घोषित किए गए हैं। मोहम्मद अली पार्क यूथ एसोसिएशन ने विश्वबांग्ला सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का अवॉर्ड प्राप्त किया है।
मोहम्मद अली पार्क के पूजा प्रागंण में यह अवॉर्ड प्रमोद चांडक उपाध्यक्ष, अशोक ओझा, गणेश शर्मा, पवन शर्मा संयुक्त सचिव राजगिरि सिंह, उमेश सिंह, किशन जोशी, इंदु भूषण मिश्रा, सट्टी नवल मंडल ने प्राप्त किया।