ग्वालियर रत्न दंपति ने विदेश की धरती पर किया योग का प्रचार प्रसार

State

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के लिए गौरव का विषय है कि यहां के विन्यास योग स्टूडियो के संस्थापक गौरव जैन और डा. ललिता गौरव पिछले दो माह से रोमानिया की यात्रा पर थे और वहां रहकर इन्होंने योग का भरपूर प्रचार प्रसार किया।

रोमानिया की मिरेला जार्ज (Mirela Gheorghe) को विधिवत योग प्रशिक्षक की शिक्षा देकर जैन दंपति ने वहां योग के प्रशिक्षण के लिए विन्यास रोमानिया नाम से योग शाखा का भी उद्घाटन किया। मिरेला जार्ज इनकी देखरेख में विन्यास रोमानिया के माध्यम से भारतीय योग परंपरा से वहां के लोगों को अवगत और शिक्षित करेंगी।

ज्ञात हो कि जैन दंपति ग्वालियर रत्न सम्मान से अलंकृत हैं। इन्हें पहले से कई और बड़े सम्मानों से भी अलंकृत किया जा चुका है‌। रोमानिया में योग का सफल प्रचार कर इन्होंने एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिखाया है। योग विद्या का असली स्वरूप विदेश में सिखाकर इन्होंने न सिर्फ अपने शहर का बल्कि पूरे राष्ट्र का नाम ऊंचा किया है।

इस दौरे में जैन दंपति वहां के मेयर से भी मिले, जो कि योग के बड़े प्रशंसक हैं।गौरव और ललिता गौरव जो कि शहर के एलएनआइपीई में सहायक प्राध्यापक हैं, इस यात्रा में रोमानिया के अलग अलग शहरों और क्षेत्रों में जाकर योग के प्रशिक्षण और इससे जुड़ी बारीकियां सिखाई। विदेश यात्रा के बाद वापसी पर शहर के कई गणमान्य हस्तियों ने इनका जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *