कोलकाता में मिथिलावासियों ने धूमधाम से मनाया कोजगरा, 400 लोगों ने दही- चुरा भोज का उठाया आनंद

District Kolkata West Bengal

कोलकाता : बंगवासी मैथिल उन्नयन समिति, कोलकाता द्वारा मिथिला का पारंपरिक त्योहार कोजगरा यहां धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महानगर के मुकुंदपुर दासपाड़ा में संस्था द्वारा रविवार शाम आयोजित कोजगरा प्रीति सम्मेलन में मिथिला के जमाई भगवान श्रीराम की तस्वीर पर मिथिला की परंपरा के अनुसार विधिवत चुमान किया गया।

इस आयोजन में कोलकाता व आसपास रहने वाले बड़ी संख्या में प्रवासी मिथिलावासी शामिल हुए। इस दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैथली कलाकार आदित्यनाथ ठाकुर, आयुषी कुमारी, मुन्ना झा एवं भगवान देव यादव ने शानदार मैथिली गीतों की प्रस्तुति से उपस्थित मिथिला वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कोलकाता के जाने-माने नेफ्रोलाजिस्ट डा दयनाथ मिश्रा एवं उनकी धर्मपत्नी अन्नपूर्णा मिश्रा, हृदय रोग विशेषज्ञ डा नीरज झा, दंत चिकित्सक संगीता मिश्रा, मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा के साथ राजेश शर्मा, तृणमूल कांग्रेस नेता विपिन झा, ख्यादा दो नंबर ग्राम पंचायत के उप प्रधान कार्तिक शर्मा, पंचायत सदस्य सुमित्रा झा, स्वपना प्रमाणिक, पंडित लाल बहादुर शास्त्री व अन्य उपस्थित थे।

इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष इंद्रकांत झा, महासचिव आनंद मोहन झा व अन्य ने अतिथियों को पाग, दुपट्टा एवं ममेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मिथिला की परंपरा के अनुसार सभी अतिथियों को पान, मखान भी प्रदान किया गया। साथ ही मिथिला का प्रसिद्ध दही- चुरा का भोज भी किया गया, जिसमें 400 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

आयोजन को सफल बनाने में आनंद मोहन झा, अशोक झा, अखिलेश्वर झा, कुणाल झा, चंदन झा, शिवकुमार यादव, शंकर साव, जगबीर चौधरी, अमरनाथ झा, राकेश झा, प्रदीप झा, शिव यादव रोशन झा, भावेश झा सहित संस्था के सभी सदस्य सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *