कोलकाता: संजय जाजू ने सोमवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया है। वह तेलंगाना कैडर से 1992 बैच के IAS अधिकारी हैं। जाजू के कार्यभार संभालने पर निवर्तमान सचिव अपूर्व चंद्रा तथा मंत्रालय और विभिन्न मीडिया इकाइयों के अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
अपूर्व चंद्रा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव का प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले जाजू 2018 से 2023 तक भारत सरकार में अपर सचिव रह चुके हैं।
![](https://i0.wp.com/thebengal.in/wp-content/uploads/2024/02/6d2cc49b-d3e2-4711-8704-42c-1.jpg?resize=640%2C363&ssl=1)
वह अक्टूबर 2014 से मार्च 2018 तक राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के निदेशक के रूप में सेवारत रह चुके है। वह मई 2011 से अक्टूबर 2014 तक आंध्र प्रदेश सरकार (इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और संचार विभाग) के सचिव के रूप में कार्यरत रह चुके हैं।