कोलकाता : जोड़ाबागान स्थित गुरुकुल मोंटेसरी एण्ड प्ले हाउस का वार्षिक कार्यक्रम ‘गुरुकुल रिदम‘ रविवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम बिरेंद्र मंच में आयोजित किया गया, जिसमें ढाई साल से लेकर पांच साल तक के बच्चों ने भाग लिया एवं अपने प्रस्तुति से उपस्थित सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं बच्चों का जोर-शोर से उत्साहवर्धन किया। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त प्रणब घोष ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस वार्षिक कार्यक्रम का थीम ‘भारत के मौसम और त्यौहार’ था।
प्रिंसिपल वंदना दे के मार्गदर्शन में बच्चों ने विभिन्न रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चंद्रिमा साहा, मौसमी कौर, स्कूल के प्रबंधक प्रेम प्रकाश गुप्ता, जशोजीत सिंहा और आशा गुप्ता समेत अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे।