कोलकाता: आर्मी पब्लिक स्कूल में कमांड लेवल हिंदी वाद-विवाद 2024 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल रोहित शिंदे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने किया। वाद-विवाद – 2024 की प्रतियोगिता में तीन स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। इनके नाम सूर ,तुलसी और कबीर है।
“चिकित्सा विज्ञान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सफल है या नहीं” विषय इस विषय पर एपीएस बागराकोट, एपीएस नारंगी, एपीएस सुकना के प्रतियोगियों ने अपने-अपने विचार रखे। प्रतिभागियों ने इस विषय पर पक्ष और विपक्ष में अपनी बात रखी। हर स्कुल के इंटरजेक्टर ने भी विपक्षी विद्यालय के समक्ष अपने प्रश्न रखे।
निर्णायकों में यूको बैंक के राजभाषा मुख्य प्रबंधक ए.एन.त्रिवेदी, सदीनामा की सह-संपादक मीनाक्षी सांगानेरिया और प्रभात खबर दैनिक समाचार पत्र की रिपोर्टर नम्रता पांडे शामिल थीं। सभी जजों ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। तीनों स्कूल के छात्रों ने काफी सुंदर वाद विवाद प्रतियोगिता का मुद्दा रखा। छात्रों ने उतनी ही सरलता से मुद्दे के पक्ष और विपक्ष को पेश किया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन और परिणाम की घोषणा स्मृति मित्रा ने की। वाद-विवाद परिणाम इस प्रकार रहें। प्रस्ताव के पक्ष में -सर्वश्रेष्ठ वक्ता – अंड्रेला बसाक, एपीएस बागराकोट, प्रस्ताव के विरुद्ध,सर्वश्रेष्ठ वक्ता – अथर्व पांडे, एपीएस नारंगी, सर्वश्रेष्ठ वक्ता, चिराग भाटी एपीएस सुकना, मुख्य विजेता – एपीएस नारंगी, रनर अप- एपीएस बागराकोट।