कोलकाता: कोलकाता में क्रिसमस से 24 घंटे पहले बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने न्यूटाउन के सापूरजी की एक सुनसान जगह पर तलाशी अभियान चलाकर वहां से 13 किलो ग्राम विस्फोटक बरामद किया है।
गुरुवार को पुख्ता सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छापेमारी की। मामले में लिप्त दो संदिग्धों को पुलिस नेहिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि लंबे समय से इलाके में बम बनाने का काम चल रहा था। इन बमों को आसपास के क्षेत्रों में बेचा जाता था। मामले में कौन लोग शामिल रहे हैं, विस्फोटक कहां से आए, इनका क्या इस्तेमाल होता था इस बारे में पुलिस अब जानकारी हासिल करने में लगी है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।