बंगाल में रात 7 बजे की जगह 10 बजे तक चलेंगी लोकल ट्रेनें

Kolkata Travel West Bengal

कोलकाता: लोकल ट्रेनें शाम सात बजे के बजाय रात 10 बजे तक चलेंगी। दरअसल, सोमवार को राज्यभर में यात्रियों के विरोध को देखते ये फैसला लिया गया। बता दें कि रविवार को राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ प्रतिबंधों की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि लोकल ट्रेनें शाम सात बजे के बाद फिलहाल नहीं चलेंगी।

यह फैसला 15 जनवरी तक प्रभावी होना था। रेलवे ने जानकारी दी थी कि सोमवार से शाम 7 बजे के बाद किसी भी स्टेशन से कोई लोकल ट्रेन नहीं चलेगी। लेकिन, इस दिन, शाम होते ही यात्रियों में आक्रोश फैल गया। यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार और रेलवे ने अपना फैसला बदल दिया।

हालांकि, पहले तय हुआ था कि लोकल ट्रेनें मंगलवार से शाम सात बजे के बजाय रात 10 बजे तक चलेंगी। पर फिर इसे बदलते हुए सोमवार से ही लागू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि लोकल ट्रेन के बंद होने को लेकर य़ात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *