* महानगर कोलकाता में 4,759 नए मामले
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। राज्य में कोरोना वायरस के मामले गई गुना बढ़ गए हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के कुल 9,073 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,64,301 हो गई है। वहीं, इस दौरान 16 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या अब बढ़कर 19,810 हो गई है। जिस प्रकार से कोरोना के मामलों में इजाफा होना शुरू हुआ है वह चिंता का विषय है।
बड़ी बात यह है कि राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मामले कोलकाता में ही आए हैं। 24 घंटे में केवल कोलकाता में ही कोरोना के 4,759 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोलकाता में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,50,919 हो गई है। राहत की बात यह बीते 24 घंटे में कुल 3,768 मरीज ठीक भी हुए। इसके साथ ही कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या अब 16,19,016 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 25,475 हो गई है। 4 जनवरी को राज्य में कुल 47,864 सैंपल्स की जांच की गई। 4 जनवरी तक कुल 2,15,46,941 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कोलकाता के अलावा उत्तर 24 परगना जिले में सबसे अधिक केस सामने आए। इस जिले में कुल कोरोना के 1,391 नए मामले सामने आए। इसी के साथ उत्तर 24 परगना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,221 हो गई है। इस दौरान इस जिले में 608 ठीक हुए, तथा 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीसरे नंबर पर हावड़ा है जहां कोरोना के 698 नए मामले सामने आए।